Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद मेजर अमित आहूजा की स्मृति में 65 ने किया रक्तदान

अम्बाला शहर, 22 अगस्त (हप्र) स्थानीय डीएवी कालेज में शहीद मेजर अमित आहूजा की पुण्यतिथि पर आज आयोजित रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान कर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। 22 वर्ष से कालेज की एनएसएस इकाइयों,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में मंगलवार को एक रक्तदान करने वाले को सम्मानित करते शहीद के परिवारजन। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 22 अगस्त (हप्र)

स्थानीय डीएवी कालेज में शहीद मेजर अमित आहूजा की पुण्यतिथि पर आज आयोजित रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान कर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। 22 वर्ष से कालेज की एनएसएस इकाइयों, एनसीसी और मेजर अमित आहूजा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। शहीद मेजर अमित इस महाविद्यालय के छात्र थे।

Advertisement

आज उनकी 22वीं पुण्यतिथि पर कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर नीलम बतरा और वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर राजीव महाजन ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। आहूजा परिवार से शहीद अमित के बड़े भाई व अतुल अहूजा व भाभी संगीता आहूजा, डॉ. आरएस परमार, डॉ. गरिमा सुमरान, राकेश मक्कड़, डॉ. जेएस सिद्धू, ललित सचदेवा और राजेंद्र गर्ग ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अतुल आहूजा ने 68वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि मेजर अमित आहूजा 2001 के जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आज ही के दिन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे । वे डीएवी कॉलेज में बीएससी कम्प्यूटर साइंस के छात्र थे।

एनएसएस वॉलिंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स के अतिरिक्त महाविद्यालय से डॉ. आरएस परमार, डॉ. चांद सिंह, डॉ. राजीव राणा, डॉ. दर्शन लाल, सतीश और अवतार सिंह ने रक्तदान किया। मिशन हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

Advertisement
×