श्री राम कथा स्थल पर शिविर में 65 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
रक्तदाताओं को साध्वी ऋतंभरा ने किया सम्मानित
श्री सनातन जागरण मंच द्वारा नई अनाज मंडी नारायणगढ़ में आयोजित श्री राम रस अमृत कथा में पद्मभूषण अलंकृत साध्वी ऋतंभरा जी प्रतिदिन भक्तों को श्री राम रस अमृत कथा का रसपान करा रही हैं। कथा स्थल पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल नारायणगढ़ की ओर से सन 1990 में मुलायम सिंह की सरकार द्वारा कार सेवक रामभक्तों के नरसंहार की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक बना बल्कि समाज सेवा का प्रेरणास्रोत भी रहा। सभी रक्तदाताओं को पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद दिया। साध्वी ऋतंभरा जी ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जो न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और सेवा की भावना को भी सशक्त करता है। जब हम किसी अज्ञात व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करते हैं तब वास्तव में हम मानवता के धर्म का पालन करते हैं। भगवान श्री राम ने भी समाज के कल्याण के लिए अपने सुखों का त्याग किया था, उसी भावना से यदि हम दूसरों के हित में कार्य करें तो यही सच्ची रामभक्ति है। इस अवसर पर राजेश बतौरा, अमित अग्रवाल, गुलशन सैनी, जसविन्द्र सिंह बबली, विहिप के नैब सिंह, अवनीश राणा प्रखंड मंत्री, आशुतोष जिला सह संयोजक बजरंग दल, कपिल, प्रथम, प्रियभांशु, हर्ष, राहुल राणा, रमेश व संजीव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

