Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त एकत्रित

कलायत, 23 मार्च (निस) न्यू माडल टाउन स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में रविवार को रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। नगरपालिका के नव निर्वाचित अधिकांश पार्षदों ने इसमें भाग लिया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलायत में रविवार को न्यू माडल टाउन स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत करते मुख्य अतिथि।-निस
Advertisement

कलायत, 23 मार्च (निस)

न्यू माडल टाउन स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में रविवार को रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। नगरपालिका के नव निर्वाचित अधिकांश पार्षदों ने इसमें भाग लिया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग भी शामिल हुए। मुख्य मेहमान वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार गुप्ता ने शहीदी दिवस पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार विशिष्ट मेहमान के रूप में मौजूद रहे।

Advertisement

शिविर में 62 यूनिट रक्तदान हुआ। स्वास्थ्य जांच के लिए करीब 200 लोगों ने पंजीकरण कराया। नोबल ब्लड बैंक कैथल के प्रवीण कुमार, डॉ. रुचिका सूद, डॉ. राहुल, डॉ. संदीप सिंगला, डॉ. राकेश गर्ग और उनकी टीम ने शिविर संचालन में अहम भूमिका निभाई। अजय गुप्ता व नव नियुक्त नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार ने कहा कि रक्तदान और नेत्रदान सबसे बड़ी जनसेवा है।

इस अवसर पर पार्षद महिपाल बैरागी, प्रीत धीमान, रणवीर धानिया, पवन गर्ग, अनिल गर्ग, जगदीश रायका, बंटी शर्मा, गुल्लू यादव, पंडित विशाल शांडिल्य, कैलाश गुप्ता, विशाल वर्मा, सलिंदर राणा, साहिल गर्ग, शुभम गर्ग, राजेश जिंदल, दिनेश पंवार, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×