बूडिया में आयोजित शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित
जगाधरी, 4 मई (हप्र)
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सनातन रक्षा मंच व श्री भगवती आर्ट क्लब खेड़ा मंदिर बूडिया के संयुक्त सहयोग से रविवार को मई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 यूनिट एकत्रित हुआ। इस अवसर पर आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे थाना प्रबंधक नर सिंह ने शिरकत की।
नर सिंह ने कहा कि समाजिक संस्थाओं और युवाओं को रक्तदान शिविर और अन्य सामाजिक कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को हर तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। श्री मां ब्लड सेंटर यमुनानगर की टीम ने रक्त संग्रह किया।
इस मौके पर थाना बूडिया के अधिकारी कर्मचारी तथा गांव के उमेश उर्फ राजू उप्पल, रणबीर राणा, रविंद्र कुमार, दीपक प्रजापति, मोनू सैनी, हरदीप, राजीव गोयल, मोहम्मद हारुन गुर्जर, इरफान खान, मोहम्मद मसरूफ, रवि शर्मा उपस्थित रहे।