6 पुलिस कर्मचारी बने हीरो ऑफ द वीक, सम्मानित
बल्लभगढ़, 8 नवंबर (निस)
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस कर्मियों में उत्साह जगाने के लिए हीरो आफ द वीक अभियान की शुरुआत की है। फरीदाबाद में इस तरह का यह पहला अभियान है जो पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। पुलिस कर्मियों में हीरो बनने की होड़ लग गई है। कांस्टेबल से लेकर एसआई तक को हीरो बनने का मौका दिया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, जो भी पुलिसकर्मी सप्ताह में बेहतर कार्य करेगा उसे एक प्रशंसा पत्र देने के साथ ही उसकी एक बड़ी फोटो हीरो आफ द वीक की पुलिस आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाई जाएगी। इस अभियान से पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा आ रही है। इस पर इस सप्ताह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक चुना गया है। थाना सेन्ट्रल की पुलिस चौकी सेक्टर-15 में तैनात मुख्य सिपाही मनोज, क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 में तैनात मुख्य सिपाही महेन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच बॉर्डर में तैनात सिपाही अमित, साइबर थाना सेन्ट्रल में तैनात उपनि बाबूराम व सिपाही कर्मवीर, यातायात पुलिस में तैनात एनआईटी जोन यातायात उपनिरीक्षक रंजीत घोष मौजूद थे।