नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 6 लाख
नारनौंद (निस) गांव खेड़ी जालब के 2 युवकों व कापड़ो एक युवक से एचकेमें दी। एसपी के आदेश पर नारनौंद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खेड़ी जालब निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को...
नारनौंद (निस)
गांव खेड़ी जालब के 2 युवकों व कापड़ो एक युवक से एचकेमें दी। एसपी के आदेश पर नारनौंद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खेड़ी जालब निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जींद जिले के गांव रागखेड़ा निवासी जयबीर ने उसे, खेड़ी जालब निवासी मोहित व गांव कापडो निवासी सुनील को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पक्की नौकरी लगवाने के झांसा दिया और इसके बदले 6 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने 4 मार्च को जयबीर को 5 लाख रुपए नकद और एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये। बाद में उसने तीनों को ज्वाइनिंग लैटर दे दिए। जब वे ज्वाइनिंग के पते पर पहुंचे तो पता चला कि ये ज्वाइनिंग लैटर फर्जी है। उन्होंने जयबीर से फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला। उआरएनएल में पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। खेड़ी चौपटा पुलिस इंचार्ज अनिल पर शिकायत नहीं लेने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत हांसी एसपी ऑफिस सके बाद तीनों उसके घर गांव रागखेड़ा गए। वहां जयबीर की मां व भतीजे ने कहा कि वे पैसे दिलवा देंगे। काफी समय बाद भी उन्हें पैसे नहीं लौटाये तो उन्होंने उसकी शिकायत पुलिस चौकी खेड़ी जालब में दी। आरोप है कि खेड़ी चौपटा चौकी इंचार्ज ने शिकायत लेने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने हांसी एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत दी और उसके बाद उनका केस दर्ज किया गया।