जेल में आयोजित लोक अदालत में 6 केसों का निपटारा
जगाधरी स्थित जिला जेल में सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित्रा कादियान ने लोक अदालत का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में 7 केस रखे गए, जिसमें से 6 केस का निपटारा किया गया।...
जगाधरी स्थित जिला जेल में आयोजित लोक अदालत में केसों की सुनवाई करती सीजेएम एवं डीएलएसए की सचिव सुमित्रा कादियान।-हप्र
Advertisement
जगाधरी स्थित जिला जेल में सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित्रा कादियान ने लोक अदालत का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में 7 केस रखे गए, जिसमें से 6 केस का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह लोक अदालत नियमित जेल लोक अदालत है, जो हर महीने आयोजित की जाती है। इनमें उन मामलों का निपटारा किया जाता है, जो लोक अदालत में निपटाए जाने के योग्य पाए जाते हैं। सीजेएम ने जेल में कैदियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी बंदी या कैदी बिना किसी वकील के प्रतिनिधित्व के न रहें। उन्होंने कहा कि अगर कोई निजी वकील नहीं रख सकता है तो डीएलएसए उसे एक पैनल वकील या कानूनी सहायता बचाव वकील प्रदान करेगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

