किसानों के खाते में 5932 करोड़ ट्रांसफर, खरीफ सीजन में रिकॉर्ड खरीद
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2389 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है और इसमें कोई कटौती नहीं की गई है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत कर ही बेचें। अब तक 2,02,812 पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है। सरकार ने किसानों को फसल को सुखाकर 17 प्रतिशत नमी मानक के अनुसार ही मंडियों में लाने की सलाह दी है।
मंडियों में बेहतर सुविधाएं
राज्य मंत्री ने कहा कि मंडियों में बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, मंडी श्रम कार्यों (भराई, तुलाई, लदाई आदि) का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उन्हें समय पर उचित मूल्य मिल सके।