मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुकान से एनसीईआरटी की 5600 नकली किताबें पकड़ी, केस दर्ज

बल्लभगढ़, 3 अप्रैल (निस) सीएम फ्लाइंग ने बुक डिपो पर छापा मारकर एनसीईआरटी की 5600 नकली किताबें पकड़ी। सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि अंबेडकर...
बल्लभगढ़ में बुधवार को बुक स्टॉल से पकड़ी नकली किताबों की जांच करती सीएम फ्लाइंग और एनसीईआरटी की टीम। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 3 अप्रैल (निस)

सीएम फ्लाइंग ने बुक डिपो पर छापा मारकर एनसीईआरटी की 5600 नकली किताबें पकड़ी। सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि अंबेडकर चौक स्थित मंगला बुक डिपो पर एनसीईआरटी की नकली किताबें बेची जा रही हैं। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने एनसीईआरटी की टीम के साथ मंगला बुक डिपो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मंगला बुक डिपो पर गौरव अग्रवाल मिले। टीम ने बुक डिपो का निरीक्षण किया गया तथा पाया कि दुकान में बड़ी संख्या में एनसीईआरटी की नकली किताबें रखी हुई हैं। पूछताछ पर गौरव ने बताया कि उसने ऋषि नगर में अलग से गोदाम बनाया हुआ है। काफी किताबें गोदाम पर भी रखी हुई है। टीम को एनसीईआरटी की विभिन्न विषयों की कक्षा छठी से बारहवीं तक की 5600 नकली किताबें बरामद हुई। गौरव अग्रवाल ने बताया कि उसने इन किताबों को नयी दिल्ली स्थित दरियागंज में श्याम एंड सन्स से मंगाया था। मंगला डिपो बुक डिपो के संचालक गौरव अग्रवाल के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज करवाया है।

Advertisement