शिविर में 53 युवाओं ने रक्तदान किया
स्कूल टीचर्ज फेडरेशन ऑफ इंडिया की रजत जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा जाट धर्मशाला फतेहाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अध्यापकों के अलावा अन्य जनसंगठनों के सदस्यों ने भी रक्तदान कर योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजपाल मित्ताथल ने की। रक्तदान शिविर में 59 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 53 युवाओं का रक्तदान संभव हुआ। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजपाल मित्ताथल व सचिव देसराज माचरा ने कहा कि स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया आज रजत जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा कि एसटीएफआई की बदौलत ही अध्यापकों को वन स्टेप अप मिला था। इस मौके पर मुरारी लाल, राजेश गोठड़ा, रजवंत, देवीलाल, सतपाल ढाका, अजय बेनीवाल, जयबीर लॉयल, सोमवीर, भगत सिंह, रामनिवास उबा, राधेश्याम, सुरजीत दुसाद, कृष्ण नैन, सुभाष आर्य, सर्व कर्मचारी संघ से रामनिवास शर्मा, शाहनवाज एडवोकेट, बेगराज, पृथ्वी सिंह बाना, देवीलाल एडवोकेट, पार्षद मोहन लाल नारंग, राजीव सेतिया नागरिक अधिकार मंच कन्वीनर, सुरेंद्र, मैना देवी, दलवंती नैन, सुशीला कुमारी, कंचन रानी, सुमंत, सुमन, सुशीला, कंचन, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप सिंह, केवल सिंह, प्राचार्य विजेंद्र सिंह, लखविंदर आदि उपस्थित रहे।