ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी आज से

सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र) हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रही 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने प्रदर्शन स्थल का दौरा करते...
Advertisement

सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र)

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रही 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने प्रदर्शन स्थल का दौरा करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 26 दिसंबर को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। इस दौरान उनके साथ विशिष्ठï अतिथि के तौर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सबसे पहले क्रिकेट स्टेडियम में तैयार किए गए प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने एमपीएच हाल में बनने वाली स्टेज व बच्चों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने देशभर से आए बच्चों के ठहरने के लिए तैयार किए गए हॉस्टलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत करने वाले देशभर से आए सभी बच्चों के ठहरने व खाने से लेकर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें यहां किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में देशभर के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक बाल वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे। पीने के पानी की व्यवस्था जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक जितेंद्र कुमार, डीसी डॉ. मनोज कुमार, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक डा. अमृता सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News