हैल्पर्स के शिविर में 519 यूनिट रक्त एकत्रित
हैल्पर्स सोसाइटी ने देवी मंदिर धर्मशाला में 54वां रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारंभ मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन कर्ण राज सिंह तूर, वाइस चेयरमैन त्रिलोचन सिंह हांडा और राइस मिल एसोसिएशन शाहाबाद के अध्यक्ष अमित गुप्ता की गौरवमयी उपस्थिति...
हैल्पर्स सोसाइटी ने देवी मंदिर धर्मशाला में 54वां रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारंभ मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन कर्ण राज सिंह तूर, वाइस चेयरमैन त्रिलोचन सिंह हांडा और राइस मिल एसोसिएशन शाहाबाद के अध्यक्ष अमित गुप्ता की गौरवमयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। हैल्पर्स सोसायटी के प्रधान तिलक राज अग्रवाल ने मेहमानों का स्वागत किया और सोसायटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेहमानों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। प्रधान तिलक राज अग्रवाल ने कहा कि हैल्पर्स सोसायटी का उद्देश्य हमेशा समाज सेवा रहा है। आज आयोजित शिविर में सोसायटी ने अपने ही पिछले 40वें रक्तदान शिविर में एकत्रित किए गए 509 यूनिट रक्त का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में रिकॉर्डतोड़ 519 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ और पीजीआई-12 चंडीगढ़ ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर पार्षद मुलख राज गुम्बर, भाजपा नलवी मंडल अध्यक्ष सरबजीत कलसानी, सदस्य पूर्ण सिंह, महिंद्र जग्गी, सीताराम बत्रा, नरेश सैनी, नरेंद्र शर्मा, राम किशन हसीजा, जयपाल सिंह, सुनील कुकरेजा, मोहन लाल, नरेंद्र सिंगला और ईशा अग्रवाल, अनूप कुमार, पीयूष सहित सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।