शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित
फरीदाबाद (हप्र) रोटरी संस्कृति क्लब द्वारा 7-10 की मार्किट में चार्टर प्रधान लव विज की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान...
फरीदाबाद में रविवार को शिविर में रक्तदाता की हौसला अफजाई करते सेक्टर-7-10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा व अन्य। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद (हप्र)
रोटरी संस्कृति क्लब द्वारा 7-10 की मार्किट में चार्टर प्रधान लव विज की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं होता। उन्होंने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह टीम समय समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहते हैं जोकि बहुत ही महान कार्य है। प्रधान अनुज सिंघल ने कहा कि आज हमने 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान रितू सिंघल, चेयरमैन देवेन्द्र सिंह, चेयरमैन विनय वासुदेवा, विनोद भटेजा, रमन अग्रवाल और शिव कुमार उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×