मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

इफको केंद्र पर पहुंचे यूरिया के 50 हजार बैग, किसानों की लगी भीड़

अधिकारी बोले- खाद की किल्लत नहीं, किसान पैनिक न हों

जगाधरी, 11 जुलाई (हप्र) 

यमुनानगर में शुक्रवार को इफको केंद्र पर यूरिया के खाद का रैक लगा, जिससे किसानों में खाद लेने के लिए मारामारी दिखी। जानकारी के अनुसार इफको कंपनी के करीब 50 हजार बैग जिले में आये हैं। जगाधरी स्थित इफको के मुख्य बिक्री केंद्र पर सुबह से ही किसान पहुंचना शुरू हो गये थे। कुछ दिन पहले भी खाद का रैक लगा था। किसान दोपहर बाद तक इफको बिक्री केंद्र से यूरिया खाद लेने में लगे रहे। इफको के फील्ड अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि यूरिया खाद के 50 हजार बैग आए हैं, इनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा खाद सहकारी क्षेत्र में भेज दिया गया है। बाकी स्टॉक इफको बिक्री केंद्रों पर किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से पैनिक न होने की अपील की। सचिन शर्मा ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है। धान की पनीरी लगाने से पहले डीएपी व नैनो से जड़ उपचार करें। पनीरी लगाने के कुछ समय बाद फसल में नैनो यूरिया का स्प्रे करें। इससे फसल बढ़िया होगी।

 

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news