Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खरखौदा फैक्टरी मालिक से 50 लाख की मांगी रंगदारी

बदमाशों ने कार्यालय का शीशा तोड़ा, जान से मारने की दी धमकी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 17 जून (हप्र)

आईएमटी, खरखौदा में फैक्टरी मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गांव रामपुर के युवक पर रंगदारी मांगने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि युवक दो साथियों के साथ फैक्टरी के कार्यालय के गार्ड को धमकी देकर गया है। आरोपियों द्वारा रविवार की रात को कार्यालय का शीशा तोड़कर रुपयों की मांग की गई। फैक्टरी मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी, खरखौदा जीत सिंह बेनीवाल व एसीपी क्राइम वीरेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।

Advertisement

आईएमटी में नीलगिरी मशीनरी ग्लोबल नाम से फैक्टरी चल रही है। आईएमटी के मुख्य मार्ग पर फैक्टरी का कार्यालय बना हुआ है। आईएमटी में नीलगिरी एकमात्र फैक्टरी है जिसमें उत्पादन हो रहा है। कंपनी की तरफ से करीब पौने दो साल पहले यहां फैक्टरी को शुरू किया गया था। अन्य कंपनी निर्माणाधीन ही है। कंपनी मालिक दिल्ली के रोहिणी निवासी मुकेश गोयल का कहना है कि उनके गार्ड धर्मबीर ने कई दिन पहले भी उन्हें बताया था कि रामपुर गांव का रहने वाला अमरजीत अपने एक साथी के साथ आया था और उनके साथ गाली-गलौज कर धमकी देकर गया था कि अगर तेरे मालिक को यहां पर फैक्टरी चलानी है तो कह देना 50 लाख रुपये भिजवा देगा। उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया।

Advertisement

रविवार की रात जब गार्ड धर्मबीर ड्यूटी पर था तो फिर से वह युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ फैक्टरी के कार्यालय के बाहर पहुंचा और गार्ड से गाली-गलौज करने के साथ ही कार्यालय का सामने का शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं फिर से 50 लाख रुपये देने की बात कही और ऐसा नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी। सुबह गार्ड ने उनके फैक्टरी में पहुंचने पर इस बारे में अवगत कराया। मामले की सूचना पाकर एसीपी खरखौदा जीत बेनीवाल व एसीपी क्राइम वीरेंद्र शर्मा आईएमटी स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने कंपनी मालिक से बातचीत की। थाना प्रभारी अंकित कुमार व सैदपुर चौकी प्रभारी जलजीत को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।

सीसीटीवी में दिखाई दिये संदिग्ध

सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि युवक अपनी कार लेकर फैक्टरी कार्यालय के बाहर आकर गेट के बाहर से ही किसी से बात करता दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक और युवक कार से उतरकर उसके पास आता दिखाई देता है वहीं कार्यालय के शीशे टूटने की वारदात भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही है।

''फैक्टरी मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।''

जीत बेनीवाल, एसीपी खरखौदा

Advertisement
×