तीन करोड़ 12 लाख से होगा 5 सड़कों का नवीनीकरण : रामकुमार कश्यप
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बुधवार को इन्द्री विधानसभा के तहत लगभग 3 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से पांच सड़कों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने बड़ागांव से जयरामपुर रोड, मैनमति अपोजिट रोड, चौगांव से खुखनी रोड और सिकंदरपुर अपोजिट रोड के मजबूतीकरण, ब्याना से शाहपुर रोड के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य 6 महीने में पूरा होगा।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सड़कों का सही होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से ही विकास की गति तेज होती है और आमजन को लाभ मिलता है। प्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य फोकस नई सड़कों के निर्माण के साथ पुरानी सड़कों के नवीनीकरण पर भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर नागरिक सशक्त हो और उसे मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकें। प्रदेश सरकार की विकास नीति का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मेहर, सरपंच मनोज सेतिया, जयरामपुर मेहर सिंह, सरपंच बड़ागांव कृष्ण, एसडीओ रोहतास, जेई सुरेन्द्र राणा, नितिन अरोड़ा, यशपाल सेतिया, जमिन्द्र, सरपंच नगला रोड़ जसविंदर, सरपंच कृष्ण व अभी सेतिया मौजूद रहे।
