मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

4 करोड़ 36 लाख से होगा 5 सड़कों का निर्माण

विधायक सतपाल जांबा ने दी गांव फरल को बड़ी सौगात
कैथल के पूंडरी हलका विधायक सतपाल जांबा लोगों से रूबरू होते हुए।-हप्र
Advertisement

पूंडरी भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने हलके में विकास कार्यों को तेज गति देते हुए क्षेत्र में विकाय कार्य करवाने का इतिहास रचते जा रहे हैं। विधायक सतपाल जांबा की मेहनत से वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही गांव फरल की 5 प्रमुख सड़कों को अब स्थायी समाधान मिलने जा रहा है। ये सड़कें अब तक किसी भी विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती थीं और केवल फल्गु मेले के दौरान अस्थायी रूप से मरम्मत की जाती थी। अब इन सड़कों को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) के अधीन कर दिया गया है।

Advertisement

हलका विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बदलाव के तहत इन सड़कों को सीसी सड़क (कंक्रीट रोड) के रूप में बनाने का फैसला लिया गया है। परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 36 लाख 43 हज़ार रुपये तय की गई है और इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि यह कदम ग्रामीण विकास और आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। विधायक सतपाल जांबा ने यह भी स्पष्ट किया है कि सिर्फ सड़कों तक ही सीमित न रहकर क्षेत्र की दूसरी बुनियादी सुविधाओं जैसे जल निकासी, स्ट्रीट लाइट्स और सार्वजनिक स्थलों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

विधायक की पहल का किया स्वागत

गांव के बुजुर्ग और युवाओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से इन सडक़ों की खराब हालत के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात में कीचड़ और गर्मियों में धूल भरे रास्तों ने जीवन को मुश्किल बना दिया था। अब पक्की सड़कों से उन्हें स्थायी राहत मिलेगी। इसके लिए हलका विधायक सतपाल जांबा का ग्रामीणों ने धन्यवाद करते हुए कहा कि विधायक ने गांव की समस्या का समाधान कर सराहनीय कार्य किया है।

Advertisement
Show comments