मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साढ़े 5 लाख ठगे, आरोपी काबू

हांसी, 15 जून (निस) पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर करीब साढ़े 5 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना हांसी पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी...
Advertisement

हांसी, 15 जून (निस)

पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर करीब साढ़े 5 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना हांसी पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी बस्सी, जयपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि गढ़ी गांव के रहने वाले संदीप शर्मा ने शिकायत दी थी कि उसे एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर पार्ट-टाइम जॉब का संदेश मिला। खुद को ब्रांड मार्क एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिनिधि बताते हुए एक महिला ने टेलीग्राम लिंक पर इनवाइट कर होटल रेटिंग का कार्य सौंपा और शुरुआत में कुछ पेमेंट भी भेजे, जिससे पीड़ित का विश्वास जीत लिया गया।

इसके बाद आरोपी ने ‘ट्रेडिंग’ के नाम पर ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर पीड़ित से कई बार अलग-अलग यूपीआई नंबरों पर रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब संदीप ने पैसे वापस मांगे तो और पैसे मांगने लगे। शक होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 4,500 रुपए नकद बरामद किए। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement