होटलों और रेस्टोरेंट से 45 घरेलू सिलेंडर किए जब्त
हांसी, 13 फरवरी (निस)
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को हांसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए होटलों, रेस्टोरेंट्स और दुकानों पर छापेमारी कर 45 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। होटलों में अवैध तरीके से इनका इस्तेमाल किया जा रहा था। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडरों का रखरखाव और सुरक्षा मानकों में खामियां पाई गई। इस दौरान सभी होटल और ढाबा संचालकों को चेतावनी दी है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
फूड सप्लाई विभाग के एएफएसओ आजाद सिंह ने बताया कि यह विभाग की नियमित जांच प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि घरेलू सिलेंडर केवल घरेलू उपयोग के लिए होते हैं, और इन्हें व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल करना अवैध है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप सैनी, इंस्पेक्टर सुनील और सब-इंस्पेक्टर शेलेश भी मौजूद रहे। विभाग ने होटल और ढाबा संचालकों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि वे केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही उपयोग करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। विभाग ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में इस तरह की अचानक चेकिंग बढ़ाई जा सकती है।