10 दिन में 444 एफआईआर,
चंडीगढ़, 21 नवंबर (ट्रिन्यू) पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रोजाना अवैध शराब की बिक्री करने वालों की धरपकड़ करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत 11...
चंडीगढ़, 21 नवंबर (ट्रिन्यू)
पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रोजाना अवैध शराब की बिक्री करने वालों की धरपकड़ करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत 11 से 20 नवंबर तक 444 एफआईआर दर्ज करते हुए 436 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग की कई टीमें जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सक्रियता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को तुरंत पकड़ा जा सके। पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समय-समय पर बैठकें करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट ली जा रही है ताकि इस दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
दस दिनों में पुलिस टीमों ने 11368 देसी बोतल, 1449 अंग्रेजी बोतल, 774 बीयर की बोतलें, 2352 लीटर लाहन तथा 354 कच्ची शराब बरामद की। शराब बिक्री करने वाले ठेकेदारों को चेताते हुए डीजीपी ने कहा, वे किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपने आउटलेट पर अवैध शराब की बिक्री न करें।

