मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अजा वर्ग के 426 लोगों को 3.26 करोड़ की सहायता

प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया...
Advertisement

प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई माह तक राज्य के 426 लाभार्थियों को 3.26 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की गई है। इसमें 31.83 लाख रुपये की सब्सिडी भी शामिल है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से लोगों को कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों, उद्योग, व्यापार और स्व-रोजगार से जुड़ी योजनाओं के तहत ऋण और सब्सिडी दी जा रही है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की सहायता से भी सहयोग मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement