कलायत के 4 लोग अमेरिका से डिपोर्ट
कलायत 17 फरवरी (निस) कलायत में अब तक 4 लोगों की अमेरिका से वापसी हुई है। सोमवार को गांव कुराड़ के 4 माह पहले 40 से 45 लाख रुपए खर्च कर अमेरिका गए 31 वर्षीय राकेश की घर वापसी व...
Advertisement
कलायत 17 फरवरी (निस)
कलायत में अब तक 4 लोगों की अमेरिका से वापसी हुई है। सोमवार को गांव कुराड़ के 4 माह पहले 40 से 45 लाख रुपए खर्च कर अमेरिका गए 31 वर्षीय राकेश की घर वापसी व इससे पूर्व दो गांव मटौर के 18 वर्षीय सुशील व एक अन्य तथा एक खंडी लांबा गांव के 36 वर्षीय रमेश की अमेरिका से घर वापिसी हुई है। साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले इस युवा राकेश पर विधवा माता सुनीता देवी, पत्नी व तीन बच्चों की जिम्मेवारी है। परिवार ने उसे इस अरमान से विदेश मेंं भेजा था कि बेरोजगार हाथों को रोजगार मिलेगा। कर्ज का बोझ उठाकर विदेश में रोजगार के जो सपने संजोए थे वे बिखर गए हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

