मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हकृवि की 4 छात्राओं को एसआरएफ में प्रथम, द्वितीय रैंक

हिसार, 14 अक्तूबर (हप्र) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की चार छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीनियर रिसर्च फैलो (एसआरएफ) प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो....
Advertisement

हिसार, 14 अक्तूबर (हप्र)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की चार छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीनियर रिसर्च फैलो (एसआरएफ) प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने छात्राओं द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने बताया कि खाद्य एवं पोषण (एफएन) विभाग की छात्रा कामना मलिक ने एसआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक व छात्रा मोनिका यादव ने द्वितीय रैंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार एसआरएफ परीक्षा में विस्तार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन (ईईसीएम) विभाग की छात्रा रजनी ने प्रथम व एकता ने द्वितीय रैंक हासिल किया है। इन छात्राओं ने डॉ. बीना यादव, डॉ. संतोष व डॉ. ज्योति सिहाग के मार्गदर्शन में अध्ययन करके उपरोक्त परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments