शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्रित
रेवाड़ी (हप्र) रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से गांव राजपुरा खालसा में रविवार को 9वां रक्तदान शिविर लगाया। इसका उद्घाटन प्रधान ज्योति अदलखा और गांव के सरपंच धर्मवीर यादव ने किया। शिविर में 39 यूनिट...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र)
रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से गांव राजपुरा खालसा में रविवार को 9वां रक्तदान शिविर लगाया। इसका उद्घाटन प्रधान ज्योति अदलखा और गांव के सरपंच धर्मवीर यादव ने किया। शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब की मानद सचिव नेहा शर्मा ने बताया कि यह क्लब का 9वां रक्तदान शिविर है। अब तक रक्त की 1700 से अधिक यूनिट एकत्रित की जा चुकी हैं। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिये गये। कैंप में सिविल अस्पताल से डा. रविंद्र व उनकी टीम ने सहयोग किया। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक मैनेजर भानु प्रताप, जैकी, जसवंत, प्रवीन यादव, संजय, विक्रम, अजय, नरेन्द्र, असिस्टेंट गवर्नर जेपी चौहान, डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिनिस्ट्रेशन डा. नवीन अदलखा, प्रोजेक्ट चेयरमैन दलीप कुमार, अनुकूल शर्मा, प्रो. बिजेन्द्र यादव मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
×