मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा के आठ जिलों में 37 अवैध कॉलाेनियां नियमित

प्रदेश सरकार बिजली-पानी, सड़क सुविधाएं मुहैया कराएगी
Advertisement

चंडीगढ़, 23 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा में नायब सरकार ने आठ जिलों में 37 अवैध काॅलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है। इनमें रोहतक जिले में सर्वाधिक 12, कैथल में सात, गुरुग्राम में पांच, करनाल में चार, सोनीपत और चरखी दादरी में तीन-तीन, नूंह में दो और पलवल की एक काॅलोनी शामिल है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने इन अनियमित काॅलोनियों को अपूर्ण नागरिक सुविधाओं तथा अवसंरचना क्षेत्रों के रूप में घोषित कर दिया है। अब इन काॅलोनियों में प्रदेश सरकार की ओर से बिजली-पानी और सड़क सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Advertisement

सबसे ज्यादा रोहतक की 12 कॉलोनियां वैध

10 साल में अनधिकृत चिन्हित की गईं 6904 कॉलोिनयां

जनवरी 2015 से लेकर 10 मार्च 2025 तक कुल 6904 अनधिकृत काॅलोनियां चिह्नित की गईं थीं। इनमें से 26 हजार 650 एकड़ भूमि पर बनी 3937 अवैध कालोनियों को हटाते हुए 1897 प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए मनोहर और नायब सरकार में करीब साढ़े 25 हजार एकड़ भूमि पर फैली 2182 कालोनियों को नियमित किया गया है। जो कालोनियां पंचायती भूमि पर बनी थीं और बाद में नगर पालिका की सीमा में आ गईं, उन्हें भी नियमित किया गया है।

Advertisement
Show comments