निपुण हरियाणा मिशन में बेहतरीन कार्य करने वाले 36 जेबीटी सम्मानित
अम्बाला शहर, 21 जून (हप्र)
जिला अंबाला में निपुण हरियाणा मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए खंड शहजादपुर के 36 प्राथमिक शिक्षकों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह खंड शिक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार की अध्यक्षता में शहजादपुर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्राथमिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने कहा कि वर्ष 2025 की सर्वे की रिपोर्ट में मौलिक शिक्षा के मामले में सोनीपत और रेवाड़ी के बाद अम्बाला जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। यह तब हुआ है जब जिले के 478 प्राथमिक स्कूलों में से 200 प्राथमिक पाठशालाएं एकल अध्यापक विद्यालय है। अब यदि अम्बाला जिला के सभी प्राथमिक शिक्षक थोड़ी और अधिक मेहनत करें और प्रण कर लें तो अगली असर सर्वे रिपोर्ट में मौलिक शिक्षा के मामले में जिला अम्बाला प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है। यह सर्वे एबीआरसीए बीआरपीए मौलिक मुख्याध्यापक, पीजीटी, उच्च स्कूल मुख्याध्यापक, प्राचार्य, संकुल मुखिया और खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से करवाया गया था। इस मेगा मानीटरिंग सर्वे में जिन अध्यापकों ने अधिकतम 60 अंकों में से कुल 48 या अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन सभी 124 अध्यापकों को उत्कृष्ट अध्यापक मानते हुए सम्मानित करने की योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शहजादपुर के प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
खंड शहजादपुर के सम्मानित होने वाले अध्यापक
नीरा बाला, नीति रानी, पूजा, संतोष कुमारी, मीनाक्षी गुप्ता, हरप्रीत कौर, जुल्फिकार अली, प्रवीण कुमारी, सुषमा देवी, मोनिका गुप्ता, जगजीत कौर, राम करण, सरिता, संदीप, सचिन गोयल, रजनी बाला, सुमन लता, संजीव कुमार, अमिता, नीलम, अंजना शर्मा, सुरजीत सिंह, प्रीतपाल कौर, विजय कुमार, शिव चरण, राजेश कुमार, आरती वर्मा, डिंपल, दर्शना, वीना, रजनी, रेखा देवी, मोनिका, हरजीत कौर रजनी तथा मीनाक्षी।