गुरुद्वारा साहिब शहीद भाई मती दास में मनायी 350 साला शहादत शताब्दी
आज गुरुद्वारा साहिब शहीद भाई मती दास में श्री गुरु तेग बहादुर, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला की 350 साला शहादत शताब्दी बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। समारोह में महान कीर्तनियों ने गुरबानी का कीर्तन कर संगत को रसविभोर किया। इस अवसर पर सुमेर चंद जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने गुरबानी के पवित्र शब्द उच्चारित कर संगत का मन मोह लिया। समारोह का मंच संचालन बलदेव सिंह आहूजा ने निभाया।
बलदेव सिंह आहूजा ने सभी संगत, स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल ललित शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जगतार सिंह ने आए हुए सम्मानित मेहमानों को सिरोपा देकर उनका मान-सत्कार किया। बुंदा सिंह और मंजीत सिंह (अकाल अकादमी वाले) ने भी अपने विचार प्रकट कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के सभी सदस्य जगजीत सिंह, हरिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह मौजूद रहे।
