Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहादत के 350 वर्ष : हिंदू-सिख एकता, भाईचारे का संदेश दे रही यात्रा : जगदीश झींडा

गुहला चीका, 12 जुलाई (निस) सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब, भाई दयाला, भाई सतीदास व भाई मतिदास की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने पर निकाला जा रहा विशाल नगर कीर्तन आज चीका पहुंचा। नगर कीर्तन के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुहला चीका, 12 जुलाई (निस)

सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब, भाई दयाला, भाई सतीदास व भाई मतिदास की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने पर निकाला जा रहा विशाल नगर कीर्तन आज चीका पहुंचा। नगर कीर्तन के चीका में पहुंचने पर सबसे पहले श्री महावीर दल के सामने हरियाणा शुगरफैड के पूर्व चेयरमैन व पंजाबी साहित्य एकेडमी हरियाणा के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह, उनके साथ पूर्व पार्षद पिहोवा सुखविंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह ग्रेवाल कुरुक्षेत्र, सामाजिक समरस्ता हरियाणा के संयोजक ज्ञानचंद जैन बराड़ा, हरिकिशन, महावीर दल के प्रधान सोमप्रकाश जिंदल, अनाज मंडी के प्रधान कर्मचंद गर्ग, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रेम पुनिया व संरक्षक डॉ. विनोद गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री संजीव जिंदल, रोटरी क्लब के प्रधान नरेश जैन, डॉ. सतीश मित्तल ने सदस्यों सहित यात्रा का स्वागत किया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मत्था टेका।

Advertisement

इस मौके पर इन सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने यात्रा की अगुवाई कर रहे भाई मनजीत सिंह, संत बाबा दलबारा सिंह रोहीसर फतेहगढ़ साहिब वाले, पूर्व आईजी पंजाब रणबीर सिंह खटरा को सिरोपा पहना स्वागत किया गया।

भाई मनजीत सिंह व संत बाबा दलबारा सिंह ने बताया कि 350 साल पहले दिल्ली के चांदनी चौक में श्री गुरु तेगबहादुर साहिब, भाई दयाला, भाई सतीदास, भाई मतिदास को इस्लाम कबूल न करने पर मुगल शासक औरंगजेब के हुक्म पर शहीद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इन्हीं शहीदों की याद में आनंदपुर साहिब से दिल्ली के चांदनी चौक यात्रा निकाली जा रही है। इसके बाद यात्रा का गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी एवं नौैवीं चीका में पहुंची, जहां पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा व कमेटी सदस्यों ने स्वागत किया। जगदीश झींडा ने कहा कि यह यात्रा हिंदू-सिख एकता की मिसाल है।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मांगेराम जिंदल, मंडल अध्यक्ष संजीव जिंदल, सरदार मेजर सिंह, अशोक गर्ग, परमानंद गोयल, प्रो. रामलाल वधवा, सुनील शाह, मन्नू बंसल, गगन गोयल, डॉ. दिनेश कौशिक, नानक शर्मा, अमित जिंदल, सलिंद्र वाल्मीकि, रोहण यादव, मोदी जिंदल, जोनी, टहल सिंह, बोबी, रमेश जिंदल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया।

Advertisement
×