मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्तदान शिविर में रैडक्रास के लिए 35 यूनिट रक्त एकत्रित

समालखा (निस) समालखा नगरपालिका की पार्षद एवं भाजपा नेता रेनू धीमान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता, इसलिए हमें समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाहिए। आपकी एक यूनिट रक्त 3 लोगों...
समालखा में वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करते युवक। -निस
Advertisement

समालखा (निस)

समालखा नगरपालिका की पार्षद एवं भाजपा नेता रेनू धीमान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता, इसलिए हमें समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाहिए। आपकी एक यूनिट रक्त 3 लोगों की जिंदगी बचाने में मदद करता है। पार्षदा रेनू धीमान वूमेन वेलफेयर के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कर रही थी। जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा के पास वूमेन वेलफेयर के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि संगीता शर्मा, उर्वशी गोयल व संगीता अरोड़ा और क्लब की सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एकदिवसीय रक्तदान शिविर में रैडक्रॉस पानीपत की ओर से सभी रक्तदाताओं को पर्यावरण के लिए प्रेरित किया गया और फूल ओर फल के पौधे देकर प्रेरित और सम्मानित किया गया। इस मौके पर शीतल नेगी, नीतू, रजनी जैन, सुरेखा, रोहिला, शशि जैन, पूजा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement