मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजौंद के गोल्ड लाइफ स्कूल के 34 बच्चे बनेंगे पहली उड़ान का हिस्सा

हिसार एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले 72 सीटों वाले जहाज में सवार होंगे एक स्कूल के छात्र, 5 स्टाफ सदस्य भी रहेंगे मौजूद
राजौंद गोल्ड लाइफ स्कूल के छात्र जो हिसार से शुरू होने वाली पहली उड़ान का हिस्सा बनेंगे।-हप्र
Advertisement
ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 12 अप्रैल

Advertisement

हरियाणा के पहले लाइसेंस प्राप्त हवाई अड्डे, हिसार एयरपोर्ट पर पहली बार लैंड करने वाली फ्लाइट का हिस्सा बनकर राजौंद के गोल्ड लाइफ स्कूल के होनहार छात्र एक ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। इस फलाइट में कुल 72 सीटें हैं, जिनमें से 34 सीटों पर स्कूल के विद्यार्थी सवार होंगे। उनके साथ स्कूल के 5 स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहेंगे, जो बच्चों की देखरेख रखेंगे।

यह विशेष उड़ान हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही शुरू होगी। इसमें पहली बार आम नागरिकों और विशेष अतिथि हिस्सा लेंगे। गोल्ड लाइफ स्कूल के छात्रों को इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनाना स्कूल प्रबंधन समिति का एक प्रेरणादायक निर्णय है जिसका उद्देश्य बच्चों को हवाई यात्रा का प्रत्यक्ष अनुभव देना और उन्हें नई तकनीकों एवं अवसरों से परिचित कराना है। स्कूल के संचालक जितेंद्र राणा ने बताया कि इस अनूठी पहल का विचार बच्चों में आत्मविश्वास, उत्साह और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया। उन्होंने कहा हम चाहते थे कि हमारे छात्र केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि वास्तविक जीवन के अनुभव भी प्राप्त करें। हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन हमारे लिए एक आदर्श अवसर है।

हवाई यात्रा से पहले छात्रों को विमान यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं, जैसे सुरक्षा नियम, बोर्डिंग प्रक्रिया और उड़ान के दौरान आवश्यक सावधानियाँ। बच्चों में इस यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। राणा बताते हैं कि उन्होंने पिछले वर्ष स्कूल के होनहार बच्चों को हवाई यात्रा करवाने का वायदा किया था। जिसे सौभागय से अब पूरा किया जा रहा है। यह उनके लिए भी शानदार अवसर है कि उनके स्कूल के बच्चे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट के शुभारंभ का हिस्सा होंगे। 14 अप्रैल शुरू होने वाली इस हवाई यात्रा में उनके स्कूल के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मुलाकात होगी, ऐसी उनकी उम्मीद है। उनके स्कूल के बच्चे इस पहली उड़ान में दिल्ली से बैठक हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचेगे। स्कूल संचालक ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह  8 बजकर 15 मिनट पर अपने टीचर्स के अलावा 34 बच्चे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे और लगभग 9 बजे हिसार एयरपोर्ट पर उनका विमान लैंड करेगा। जिस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को मिलने का मौका भी बच्चों को मिलेगा। एयरपोर्ट उद्घाटन के मौके पर बच्चे संस्कृत में श्लोक उच्चारण भी करेंगे। जिनको कंठस्थ करवाने की तैयारी भी विद्यालय में करवाई गई है।

 

 

 

Advertisement
Show comments