दादुपुर पैक्स निदेशकों के चुनाव के लिए 31 ने किया नामांकन
जगाधरी, 12 जुलाई (हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के दादुपुर हैड की प्रबंधक समिति (पैक्स) निदेशकों के चुनावों को लेकर 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। यह नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां यमुना नगर के जगाधरी स्थित कार्यालय में दाखिल किए गए। जानकारी के अनुसार निदेशक पद के लिए अरविंद कुमार, अमीत कुमार, प्रदीप कुमार, विमला देवी, सुधीर कुमार, इंद्राज, प्रदीप, जनार्दन, मांगा राम, रामचन्द्र, रमेश कुमार, जब्बार, सुनील कुमार, मामचंद सहित 31 लोगों ने अपना चुनावी पर्चा भरा है। यह पैक्स का चुनाव करीब सात साल बाद हो रहा है। चुनाव 10 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैधर में बनाए गए चार बूथों पर होगा।
जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 जुलाई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन रह गये उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 10 अगस्त को जैधर में बनाए गए बूथों पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। पैक्स के लिए एग्री, नान एग्री जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, निदेशक चुने जाएंगे। इनमें सामान्य के अलावा बीसी व एससी श्रेणी भी होगी।
जानकारी के अनुसार इस पैक्स के अंतर्गत खदरी, दादुपुर, जयराम पुर, जैधर, खारवन, जैधरी सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव आते हैं। असली तस्वीर 16 जुलाई को साफ होगी।