इनेलो सफीदों हलका कमेटी में 31 नए पदाधिकारी घोषित
एक उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, 7 उपप्रधान, 9 महासचिव, 12 सचिव, 1 प्रचार सचिव व 1 कोषाध्यक्ष की दी जिम्मेदारी
Advertisement
सफीदों, 16 जून (निस)
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सफीदों हलका कमेटी में 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। स्थानीय पुरानी अनाजमंडी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता हलका अध्यक्ष जोगिंद्र कालवा ने की। बैठक में जिला प्रभारी रामफल कुंडू व जिलाध्यक्ष विजेंद्र रेडू भी मौजूद रहे।
Advertisement
जिलाध्यक्ष रेडू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सहित वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद यह नियुक्तियां की गईं।
रामफल कुंडू ने घोषणा की कि दलेल कुंडू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व तेजबीर को प्रधान महासचिव बनाया गया है। 7 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव, 12 सचिव, 1 प्रचार सचिव (अजय बूरा) और 1 कोषाध्यक्ष (विश्वनाथ गुप्ता) की भी नियुक्ति की गई। इस मौके पर राजमोहन राणा, मास्टर हवासिंह, भीमा गुर्जर, पाले राम राठी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement