स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 मरीजों का किया मधुमेह टेस्ट
जगाधरी/यमुनानगर, 1 जून (हप्र) कुर्बान अस्पताल की ओर से रविवार को 12वां फ्री डाइबिटिक मेडिकल कैंप माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया। जिसमें मधुमेह रोगी विशेषज्ञ डॉ. अली हैदर ने 300 से अधिक मरीजों की जांच की। इनके...
यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित शिविर में टीम के साथ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अली हैदर। -हप्र
Advertisement
जगाधरी/यमुनानगर, 1 जून (हप्र)
कुर्बान अस्पताल की ओर से रविवार को 12वां फ्री डाइबिटिक मेडिकल कैंप माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया। जिसमें मधुमेह रोगी विशेषज्ञ डॉ. अली हैदर ने 300 से अधिक मरीजों की जांच की। इनके फ्री टेस्ट किए गए। जांच के बाद मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गईं। डाॅ. अली हैदर ने कहा कि खान-पान व रहन-सहन ठीक रखकर काफी हद तक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। सभी काे डाइट प्लान बनाना चाहिए। डॉ. अली हैदर 1 महीने में 2 बार फ्री कैम्प लगाते हैं। अस्पताल में हर शुक्रवार को ओपीडी फ्री रहती है। मौके पर सागर पंवार व पूर्व पुलिस अधिकारी रमेश वशिष्ठ मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×