छीना झपटी की वारदातों में शामिल खरीदार सुनार समेत 3 युवक काबू
सिरसा, 4 जून (हप्र)
सिविल लाइन थाना पुलिस ने छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पदार्फाश करे हुए सोने की बालियों के खरीदार समेत 3 युवकों को काबू किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधे श्याम ने बताया कि बीते साल 25 सितंबर को परमजीत कौर निवासी बाजेकां ढाणी ने शिकायत दी थी कि शाम करीब 3 बजे नहर कॉलोनी के सामने वाली गली में स्कूटी पर बेटी के साथ जा रही थी। पीछे से बाइक पर अज्ञात युवक आए और बेटी के कान पर सोने की बाली झपट कर फरार हो गए। मामले में केस दर्ज कर जांच में सिविल लाइन थाना की खैरपुर पुलिस चौकी ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को ऑटो मार्केट के नजदीक से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान बीरवल, महेंद्र सिंह निवासियान राम नगर हाल काशीबाड़ा मोड़ मंडी बठिंडा पंजाब व सोने की बालियों का खरीदार अमृतपाल सिंह निवासी वार्ड 6 मोड़ मंडी बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। युवकों ने पूछताछ में एक वारदात रानियां क्षेत्र के गांव अभोली व 2 वारदातें शहर सिरसा में करनी कबूली हैं। युवकों की निशानदेही पर सोने की बालियां व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों का अपराधिक रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है, छीना झपटी व चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।