मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेवाड़ी में कोरोना के 3 नए केस मिले, एक महिला हुई स्वस्थ

रेवाड़ी, 8 जून (हप्र)रेवाड़ी में कोरोना के तीन नये मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। चिंता की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव मिले तीनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। विभाग ने जीनोम सीक्वेंसिंग...
Advertisement
रेवाड़ी, 8 जून (हप्र)रेवाड़ी में कोरोना के तीन नये मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। चिंता की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव मिले तीनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। विभाग ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल एम्स की लैब भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार, रेवाड़ी अस्पताल की ओर से 6 जून तक 93 सैंपल की जांच की गई है। इसमें 3 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों में एक मस्तापुर कालोनी, एक यादव कालोनी और तीसरा फतेहाबाद का रहने वाला है, जो यहां किसी कंपनी में जॉब करता है। तीनों ही पुरुष मरीज हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। खांसी-जुकाम की समस्या के साथ तीनों मरीज जांच करवाने सामान्य अस्पताल में आए थे। एक्टिव केसों की संख्या रेवाड़ी में अभी 3 ही है। एक महिला मरीज अब स्वस्थ हो चुकी है। जिसे घर भेज दिया गया है।

Advertisement

 

Advertisement