फर्जी वर्क स्लीप मामले में 3 लेबर इंस्पेक्टर सस्पेंड, श्रम कल्याण बोर्ड के सचिव की जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई
हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज द्वारा फर्जी वर्क स्लीप के सत्यापन की जांच मामले में दिए आदेशों के तहत जांच रिपोर्ट आने के पश्चात 3 श्रम निरीक्षकों को निलंबित किया है। इस मामले की जांच हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, पंचकूला के सचिव द्वारा की गई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात यह कार्रवाई की गई है।
इस मामले में जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात श्रम विभाग द्वारा सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, सर्कल-1, सोनीपत में तैनात श्रम निरीक्षक रोशन लाल, सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, सर्कल-5, फरीदाबाद में तैनात श्रम निरीक्षक धन राज और सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, बहादुगढ, जिला झज्जर में तैनात राज कुमार को निलंबित किया है।
हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव से प्राप्त पत्र के अनुसार, श्रम निरीक्षक धन राज, रोशन लाल और राज कुमार ने अगस्त, 2023 से मार्च, 2025 की अवधि के दौरान वास्तविक निर्माण स्थलों व श्रमिकों का सत्यापन किए बिना, फर्जी वर्क-स्लिप/प्रमाणपत्र स्वीकृत करने और राज्य के हित के प्रतिकूल गतिविधियों में संलग्न होने के लिए उत्तरदायी पाया है।