डेंगू के 3 और मलेरिया के 2 पॉजिटिव केस मिले
यमुनानगर, 16 मई (हप्र)
नेशनल डेंगू डे पर जिले में डेंगू से बचाव के उपाय शुरू किए गए हैं। यमुनानगर में डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने सभी विभागों को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के निर्देश जारी किए। इसी बीच यमुनानगर में मलेरिया के 2 केस और डेंगू के 3 केस सामने आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुशीला सैनी ने बताया कि मलेरिया के जो 2 केस सामने आए हैं, वह उत्तर प्रदेश के हैं, लेकिन ये लोग यमुनानगर में रहते हैं। इसी तरह डेंगू के 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 अल्केमिस्ट में दाखिल हैं, जबकि 1 सेक्टर-32 चंडीगढ़ में दाखिल है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों में रविवार को ड्राई-डे मनाना चाहिए और सरकारी कार्यालय में शुक्रवार को ड्राई डे मनाना चाहिए। यमुनानगर में अभी तक 4000 सैंपल लिए जा चुके हैं और 61 लोगों को मच्छरों का लारवा मिलने पर नोटिस दिए जा चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुशीला सैनी एवं जिला सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी का कहना है कि मलेरिया एवं डेंगू को रोकने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। स्कूलों कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। घर-घर जाकर भी लोगों को अपील की जा रही है कि वह पानी जमा न होने दें। शुक्रवार को कार्यालयो में ड्राई-डे मनाए और रविवार को घरों में ड्राई-डे मनाएं। डीसी ने सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश दिए हैं कि वह स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश में कार्य करें।