भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंद्ध लिपिक संगठनों ने 35400 मासिक वेतन की मांग को लेकर 12 जुलाई से 3 दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने स्थानीय महम रोडदस्थित बड़ चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम उपायुक्त की मार्फत नोटिस भेजा। प्रदर्शन की अध्यक्षता पब्लिक हैल्थ क्लेरिकल एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान भरत सिंह खटाना ने की तथा संचालन सचिव सहदेव रंगा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यदि नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई तो हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
हेमसा के प्रांतीय प्रधान राजेश लांबा, राज्य सचिव सुमन देशवाल ने कहा कि लिपिक को सातवें वेतन आयोग में पै-मैट्रिक्स लेवल-6 में 35400 देने की मांग 2012 से चली हुई है। छठे वेतन आयोग में यह पंजाब के समान 3200 ग्रेड पे देने की थी। इस अवसर पर कृष्ण रूपाणा, नीरज, धर्मेंद्र सोनी, रणबीर सिंह, सुरेश कुमार, पूनम, सविता, प्रवेश, प्रदीप शर्मा, सुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र दिनोद, लोकेश, राजेश दुल्हेड़ी, मा. वजीर सिंह, रामफल देशवाल, बिमला घणघस, संतोष देशवाल, सुशील कुमार, सुरेश, सत्यनारायण, मनीष घणघस, सतबीर स्वामी, अनिल बागड़ी, प्रदीप कुमार, सतदेव, अनिल कुमार, भूपेंद्र, दीपचंद आदि उपस्थित रहे।
लिपिकीय वर्ग की हड़ताल से काम अटके
रोहतक (हप्र): ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हड़ताली लिपिकीय वर्ग ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है।
सोमवार को लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों की टीमों ने विभिन्न कार्यालयों का दौरा कर ड्यूटी पर मौजूद इक्का-दुक्का क्लर्कौ को भी आंदोलन में शामिल कर लिया।
लिपिकिय वर्ग के आंदोलन से जहां आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रजिस्ट्री, लाइसेंस, मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन, ट्रेजरी में लेनदेन ना होने के कारण सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान सुभाष पांचाल, महासचिव सुनील राठी द्वारा की गई।
शहीदी स्मारक तक रैली निकाली
नारनौल (हप्र) : जिले के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों सहित अन्य संस्थानों के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों का सोमवार को अनिश्चितकालिन धरना जारी रहा। सभी कर्मचारी लघु सचिवालय, नारनौल के सामने हड़ताल पर दोगुने जोश के साथ बैठें हैं। हड़ताल में जिले भर से लगभग 700 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य प्रधान विक्रांत तंवर के आवाहन पर आज शहीदी स्मारक तक रैली निकाली गई।
पनगराधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
फरीदाबाद (हप्र) : सैकड़ो कर्मचारियों ने नरेश कुमार शास्त्री राज्य वरिष्ठ उपप्रधान, जिलाप् रधान करतार सिंह जागलान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नगराधीश अमित मान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि भाजपा अपने गीता समान घोषणा पत्र के वायदे से मुकर गई और एक नवम्बर 2014 से लागू होने वाले मंत्रिमंडल के फैसले पर रोक लगा दी। इस प्रदर्शन में बलबीर बालगुहेर, गुरचरण सिंह खाण्डिया, जगदीश चन्द, रविन्द्र नागर, बीरेन्द्र सिंह सोरोत, देवी सिंह, डिगम्बर डागर, मास्टर भीम सिंह, मुकेश बेनीवाल, खुर्शीद अहमद, हितेष, जिले सिंह, मुरारीलाल, रामकेश, सोनू, सन्जू, गिरीश राजपूत, शक्ति सिंह, रघुबीर चौटाला, सुरेश आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
शहीद स्मारक तक निकाला पैदल मार्च

जींद (हप्र) : भारतीय मजदूर संघ से संबंधित क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर लघुसचिवालय के बाहर लिपिक वर्ग का धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल से लेकर शहीद स्मारक तक पैदल मार्च किया गया और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। वहीं, एसो. के जिलाध्यक्ष सुशील लाठर, जिला कोषाध्यक्ष चरण सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर मोनू यादव, भारतीय मजदूर संघ के जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, हेमसा से राजपाल व कर्मचारी नेता बलराज देशवाल ने जाट धर्मशाला में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि जब तक सरकार 35400 रुपये का नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जिला प्रधान सुशील लाठर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लिपिकों के हकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी सरकार के झांसे में नहीं आने वाली है।
मांग का किया समर्थन

महम (निस) : स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन ने पे ग्रेड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदेशभर के जिला मुख्यालय पर धरनारत क्लर्कों की मांग का समर्थन किया है। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के बीच पहुंचे रोहतक इकाई के जिला प्रधान रमेश नेहरा ने कहा कि पे ग्रेड बढ़ाने की मांग पूर्णता जायज है । इस मौके पर विकास ढलवाल, जितेंद्र, जोगेन्दर सिंह, संदीप व दल सिंह व संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
हिसार में किया प्रदर्शन

हिसार (हप्र) : सोमवार को लघु सचिवालय पर हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ जिला हिसार प्रधान सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में कर्मचारी इकट्ठा हुए। विरोध प्रदर्शन का संचालन अशोक सैनी जिला सहसचिव ने किया। हेमसा के राज्य प्रधान हितेंद्र सिहाग ने कहा कि यदि सरकार ने दो दिन में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो हेमसा 12 से 14 जुलाई तक हड़ताल करेगी। इस आंदोलन को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा समर्थन करेगा।
मांगों को मानना पड़ेगा: सांगवान

चरखी दादरी (निस): लिपिक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान सरकार को सीधी चेतावनी दी कि वे गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए धमाके करेंगे। इसकी शुरूआत हो चुकी है। समय रहते सरकार नहीं चेतती है तो 35400 ग्रेड पे के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे। वहीं धरने पर समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी लिपिकाें की एकता को जीत का रास्ता बताया और कहा कि सरकार को लिपिकों की मांगों को मानना पड़ेगा। प्रधान प्रदीप सांगवान की अगुवाई में धरने पर कर्मचारियों ने एकजुट होकर 34500 ग्रेड पे नहीं देने तक अपने कार्यालयों में नहीं जाने का फैसला लिया। इस दौरान पूर्व विधायक रघबीर छिल्लर, राजदीप फोगाट, नृपेंद्र मांढी, किसान नेता जगबीर घसोला, बलजीत फोगाट, कर्मचारी नेता रणबीर गहलोत, जगमेंद्र छिल्लर, अनपू श्योराण, कृष्ण ऊण सहित अनेक कर्मचारी व सामाजिक संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदर्शन कर रैली निकाली, नारे लगाए

रेवाड़ी (हप्र) : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले लघु सचिवालय के निकट अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन सोमवार को लिपिकों ने एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव के नेतृत्व में भारी बारिश के बीच प्रदर्शन कर रैली निकाली। रैली में महिला कर्मचारी भी काफी संख्या में शामिल रहीं। यह रैली धरना स्थल से शुरू होकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से गुजरी। धरने को पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता डा. एमएल रंगा, कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, डा. दुष्यंत यादव, कमल यादव, हीरालाल शर्मा, प्राचार्य अनिल यादव, सावंत सिंह ने पूर्ण समर्थन दिया।
समर्थन मेंं पलवल में प्रदर्शन

पलवल (हप्र) : सर्व कर्मचारी संघ पलवल जिला के बैनर तले सोमवार को लिपिक कर्मचारियों ने 35400 की मांग को लेकर शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लिपिक कर्मचारी भवन कुंड पर एकत्रित हुए जहां से वह प्रदर्शन करते हुए पलवल के विधायक दीपक मंगला के आवास पर पहुंचे। विधायक प्रतिनिधि मुकेश सिंगला को ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हजारों लिपिक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन आज तक सरकार ने कोई भी अधिकारी उनसे वार्ता करने के लिए नहीं भेजा है। सरकार जल्द से जल्द लिपिकों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाए और उनकी मांग मूल वेतन 35400 को लागू करे। कर्मचारियों ने एसएमडी शशि वसुंधरा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हमसा के जिला प्रधान प्रकाश, योगेश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, बिजेंद्र कुमिया, राकेश तंवर, रमेश डागर, वेदपाल, दिवाकर, मोहन, हरकेश सौरोत, सबरजीत सौरोत, प्रहलाद सतपाल करहाना, विपिन शर्मा, विकास तंवर आदि कर्मचारी शामिल रहे।