मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने के मामले में 3 काबू

रेवाड़ी, 29 अक्तूबर (हप्र) अपराध शाखा-3 कोसली की टीम ने अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव गुरावड़ा निवासी बिजेन्द्र उर्फ गोलू, नितिन व हर्ष उर्फ पहलवान के...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

रेवाड़ी, 29 अक्तूबर (हप्र)

अपराध शाखा-3 कोसली की टीम ने अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव गुरावड़ा निवासी बिजेन्द्र उर्फ गोलू, नितिन व हर्ष उर्फ पहलवान के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि बीती शाम सूचना मिली थी कि दो नौजवान युवक बाइक पर सवार होकर रोहड़ाई मोड़ से जाटूसाना की तरफ आ रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं। जिस सूचना को सच मानकर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके गांव जाटूसाना नहर के पुल पर नाकाबंदी करके एक बाइक पर सवार दो युवकों बिजेन्द्र उर्फ गोलू व नितिन का काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल, व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उपरोक्त हथियार उन्हें गांव गुरावड़ा के हर्ष उर्फ पहलवान ने उपलब्ध करवाया था। जिस पर पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया।

Advertisement

Advertisement