मेडिकल स्टोर से बीती रात 3.50 लाख रुपये चोरी
नीलोखेड़ी, 12 जून (निस)
किसान बस्ती रोड स्थित एके मेडिकल स्टोर से बीती रात अज्ञात चोर गल्ले में रखे करीब 3.50 लाख रुपये चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बृहस्पतिवार सुबह सैर पर निकले लोगों ने 5 बजे दुकान का शटर खुला देखा तो दुकान मालिक अनिल कुमार को सूचना दी। अनिल ने तुरंत दुकान पर पहुंचकर सीसीटीवी चेक किए तो देखा एक व्यक्ति दुकान के गल्ले से रुपये निकालकर बैग में डाल रहा था। पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना बुटाना प्रभारी राजपाल और पुलिस चौकी प्रभारी सन्दीप ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस की फिंगर प्रिंट टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। अनिल ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे दुकान बंद करके गया था। बैंक बंद हो जाने के कारण करीब साढ़े 3 लाख रुपये दुकान के गल्ले में ही रख गया था। दुकान में लगे सीसीटीवी में नजर आया कि कमर पर पिठ्ठु बैग लटकाये एक युवक शटर खोलकर दुकान में घुसा और सीधा गल्ले के पास गया। गल्ले में रखी नकदी निकालकर बैग में डालने लगा। चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया है। दुकान व आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी घटनास्थल से आरोपी के हाथों के सैंपल लिये हैं। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।