मांधना में लगे मेडिकल शिविर में 280 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच
मोरनी, 22 जून (निस)
खंड के गांव मांधना स्थित विद्यालय में शनिवार को पंडित केदारनाथ शर्मा अस्पताल व चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 280 ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से मोरनी जैसे दूर-दराज़ क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एक प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने यह भी बताया कि पंडित केदारनाथ शर्मा अस्पताल लंबे समय से आमजन को समर्पित भाव से सेवा दे रहा है।
कैंप में जनरल बीमारियों, हड्डियों से जुड़ी समस्याओं, शुगर, बीपी और आंखों की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। जांच के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, मंडल अध्यक्ष दीपा शर्मा, बबली शर्मा, पवन कुमारी, कनक रेखा, पूर्व सरपंच अनिल शर्मा, युवा नेता गौरव शर्मा शिल्यों, दीपक शर्मा मोरनी, प्रज्ज्वल कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।