मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत के 5 ब्लाकों के पांच गांवों में फ्री बांटे फलों के 2500 पौधे

ग्रामीणों को दिये जा रहे आम, अमरूद, जामुन, नींबू व आड़ू के कलमी पौधे
पानीपत बागवानी जिला कार्यालय में डीएचओ डा. शार्दूल शंकर टेंपू में गांव बापौली के लिए पौधों को रवाना करते हुए।-हप्र
Advertisement

पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर प्रदेश में बागवानी विभाग द्वारा पिछले माह ही हर घर छांव-हर घर फल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था। इस योजना के तहत बागवानी विभाग द्वारा पानीपत जिला के 5 ब्लाकों के पांच गांवों मेंं फलों के 2500 कलमी पौधे लगाये जा रहे हैं। इसमें आम, अमरूद, जामुन, नींबू व आड़ू के पौधे शामिल हैं। योजना के तहत बागवानी विभाग द्वारा जिला के चार ब्लाकों इसराना, मतलौडा, समालखा व पानीपत के चयनित किये गये चार गांवों में तो 500-500 पौधे ग्राम पंचायत के माध्यम से वितरित किये जा चुके हैं, जबकि बापौली ब्लाक के गांव ऊझा के लिये 500 पौधे सोमवार को बागवानी विभाग के अनाज मंडी परिसर स्थित कार्यालय से टेंपू में लोड करवाकर डीएचओ डा. शार्दूल शंकर ने रवाना किये। इस दौरान एचडीओ धीरज, एकाउंटेंट जयभगवान दहिया, उप अधीक्षक रामकुमार, माली शंकर व संदीप आदि मौजूद रहे।

Advertisement

डीएचओ डा. शार्दूल शंकर ने बताया कि ये सभी 2500 पौधे पानीपत जिला के पांचों ब्लाकों के एक-एक गांव में 100-100 ग्रामीणों को सरपंच के माध्यम से वितरित किये जा रहे हैं। पांच गांवों के 100-100 ग्रामीणों को पांच फलों के पौधे दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन फलदार पौधों को ग्रामीणों द्वारा अपने घर, खाली प्लाट या खेत में लगाया जा रहा है। ये सभी उच्च गुणवता वाले कलमी पौधे हैं और इनको प्रदेश की सरकारी नर्सरियों से लाकर चयनित किये गये पांचों गांव के ग्रामीणों को दिया जाएगा।

Advertisement
Show comments