मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौटाला सीएचसी के 24 स्वास्थ्य कर्मचारियों की डेपुटेशन ड्यूटी कालुआना में लगी

गांव चौटाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से 24 कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कालुआना में भेजने के आदेश जारी हुए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय सिरसा की सूची के अनुसार 18 नर्सिंग अधिकारी/नर्सिंग स्टाफ और 6 सिक्योरिटी गार्ड...
डबवाली के गांव चौटाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत।-निस
Advertisement

गांव चौटाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से 24 कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कालुआना में भेजने के आदेश जारी हुए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय सिरसा की सूची के अनुसार 18 नर्सिंग अधिकारी/नर्सिंग स्टाफ और 6 सिक्योरिटी गार्ड को 14-14 दिन के रोस्टर आधार पर ड्यूटी करनी होगी। सूची वायरल होने के बाद चौटाला के ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 16-17 हजार की आबादी वाले महाग्राम चौटाला की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही कमजोर हैं। यहां सीएचसी की ओपीडी में रोजाना 150 से अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं।

Advertisement

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जहां पहले से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों व संसाधनों की भारी कमी है, वहां से स्टाफ को दूसरी जगह भेजना स्थानीय जनता के साथ अन्याय है। किसान नेता राकेश फगोड़िया ने सोशल मीडिया लाइव में इस निर्णय का विरोध करते हुए चेतावनी दी कि आदेश वापस नहीं हुए तो गांव में आंदोलन होगा। चौटाला, डबवाली के इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल का पैतृक गांव भी है।

बता दें कि सीएचसी चौटाला वर्षों से विशेषज्ञ चिकित्सकों व संसाधनों की कमी झेल रही है। वर्तमान में केवल एक एनस्थीसिया विशेषज्ञ तैनात है जबकि ऑपरेशन थियेटर की सुविधाएं बंद पड़ी हैं। कमी के चलते पूर्व में चार नवजात शिशुओं और एक महिला की मौत हो चुकी है, जिस पर ग्रामीण दो माह तक आंदोलन पर बैठे रहे थे। आज भी यहां स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महज पांच मेडिकल अफसर व 18 नर्सिंग अधिकारी/नर्सिंग स्टाफ हैं। सिविल सर्जन डॉ. एमके भादू का कहना है कि चौटाला में पर्याप्त स्टाफ है और वहां से सरप्लस कर्मचारी कालुआना भेजे गए हैं ताकि वहां भी ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलें। उनके अनुसार इससे चौटाला की सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।

Advertisement
Show comments