पूर्व मंत्री के प्रयास से वैध होंगी शहर की 22 कॉलोनियां
अंबाला में भाजपा पार्षदों ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता कर शहर की 22 अवैध कॉलोनियों के वैध होने को लेकर बड़ी जानकारी साझा की। डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा कि जल्द ही शहर की 22 अवैध कॉलोनियां व 54 के लगभग पैचवर्क वैध होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला लंबे समय से अटका हुआ था, लेकिन अब पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बड़ी सौगात शहर को मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि जनता के मुद्दों पर पार्षदों को मेयर का सहयोग नहीं मिला। इसके बाद विशेष एजेंडा सर्कुलेशन चलाया गया। इस पर मेयर को छोड़कर पक्ष और विपक्ष के सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर कर आगे भेज दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्षद चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सभी एकजुट होकर जनता के हित में खड़े हुए, लेकिन मेयर ने इस मुद्दे में पार्षदों का साथ नहीं दिया।
उनके अनुसार जग्गी कालोनी फेस 1-2 जंडली-जग्गी गार्डन न्यू एरिया, रामपुरा मोहल्ला, मोतीनगर कॉलोनी, प्रीत काॅलोनी, लब्बू वाला तालाब का नजदीकी क्षेत्र, मोतीनगर, नसीरपुर, सेठी एनक्लेव, चरखी मोहल्ला, बरनाला नयी आबादी, धूलकोट, जंडली, मिलाप नगर, सोनिया कालोनी, महिंदर नगर, लक्ष्मी नगर, शांति नगर, दुर्गा नगर ईस्ट, विदास माजरी, गोबिंद विहार,पटेल नगर, दशमेश नगर, वीटा विहार, शालीमार विहार, निर्मल विहार, एमसी काॅलोनी, शंकर कालोनी व अन्य 54 पैचवर्क भी वैध होंगे।
भाजपा पार्षद मनीष आनंद ने बताया कि एनडीसी पोर्टल पर कई खसरा नंबरों से जुड़ी गंभीर समस्याएं सामने आई थीं। उन्होंने बताया कि जब भाजपा की मेयर पद पर जीत हुई थी, तब इन समस्याओं को मेयर के समक्ष रखा गया था और उनसे फाइल पर हस्ताक्षर कर समाधान की दिशा में कदम उठाने की अपील की गई थी, लेकिन मेयर कार्यालय में भेजी गई महत्वपूर्ण फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए गए, जिससे प्रक्रिया बाधित होती रही।
मामला उठाने के बाद पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप के बाद न केवल अंबाला बल्कि पूरे हरियाणा में संबंधित विभागों ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू की। परिणामस्वरूप अब अंबाला शहर को यह बड़ी सौगात मिल रही है और 22 अवैध कॉलोनियों के वैध होने का रास्ता साफ हो गया है। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा, पार्षद हितेश जैन, मोनिका मल, फकीरचंद, सरदूल सिंह, राकेश सिंगला, शोभा पूनिया, पार्षद प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह शाना, पिंकू सूद मौजूद रहे।
