मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा 21 हजार बेरोजगारी भत्ता : राजू भागल

गुहला चीका, 26 जुलाई (निस) इनेलो नेता राजू भागल ने शुक्रवार को हलका गुहला के गांव बदसुई, सिंह, डंडोता, बोपुर, कामेडी में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो के पक्ष में मतदान...
Advertisement

गुहला चीका, 26 जुलाई (निस)

इनेलो नेता राजू भागल ने शुक्रवार को हलका गुहला के गांव बदसुई, सिंह, डंडोता, बोपुर, कामेडी में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर राजू भागल ने कहा कि यदि इस बार प्रदेश की जनता ने इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनाई तो महिलाओं के लिए फ्री गैस सिलेंडर व महिलाओं को 1100 रुपए प्रति महीना दिए जाएंगे, बेरोजगार युवाओं को 21 हजार बेरोजगारी भत्ता, साढ़े सात हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन व हर एक घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। राजू भागल ने कहा कि इनेलो महासचिव अभय चौटाला एकमात्र ऐसे नेता हैं जो किसान, मजदूर व गरीब तबके के लोगों की आवाज विधानसभा में उठाते रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments