न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर ठगे 21 लाख
डबवाली, 30 सितंबर (निस) न्यूजीलैंड में वर्क परमिट पर नौकरी दिलाने के नाम पर बीटेक छात्र से 21 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस्तगासा के आधार पर शहर थाना पुलिस ने नरवाना और हिसार निवासी दो लोगों...
Advertisement
डबवाली, 30 सितंबर (निस)
न्यूजीलैंड में वर्क परमिट पर नौकरी दिलाने के नाम पर बीटेक छात्र से 21 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस्तगासा के आधार पर शहर थाना पुलिस ने नरवाना और हिसार निवासी दो लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी, साजिश व अन्य धारायों के अंतर्गत केस दर्ज किया है। आरोपी निशांत कुमार निवासी मॉडल टाउन, नरवाना और विवेक कुमार निवासी हिसार हैं। मामला पिछले साल अगस्त-सितंबर का है। बिजली निगम से रिटायर्ड कर्मचारी जय भगवान निवासी चौहान नगर ने बताया कि उसके पुत्र कपिल ने बीटेक कर रखी है। कपिल को रोजगार के लिए विदेश भेजने के लिए रिछपाल सिंह निवासी गांव डबवाली के माध्यम से निशांत व विवेक से मुलाकात हुई थी। आरोपियों ने बेटे को न्यूजीलैंड भेज दिया और 21 लाख रुपये ले लिये। वहां जाकर बेटे को फ्राड का
Advertisement
पता चला।
Advertisement
Advertisement
×

