मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चातुर्मास प्रवास को प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर पहुंचे 21 दंडीस्वामी संत

जगाधरी, 3 जुलाई (निस) चातुर्मास प्रवास के लिए के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में पहुंचे दंडीस्वामियों का सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया। यहां बिहार, यूपी, उत्तराखंड आदि से पहुंचे दंडीस्वामी संतों के चरण धोकर भोजन कराया गया। मंदिर के...
जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में सोमवार को प्रसाद ग्रहण करते दंडीस्वामी संत। -निस
Advertisement

जगाधरी, 3 जुलाई (निस)

चातुर्मास प्रवास के लिए के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में पहुंचे दंडीस्वामियों का सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया। यहां बिहार, यूपी, उत्तराखंड आदि से पहुंचे दंडीस्वामी संतों के चरण धोकर भोजन कराया गया। मंदिर के आचार्य त्रिलोक ने बताया कि इस बार 21 दंडीस्वामी संत आए हैं। ये यहां से चातुर्मास खत्म होने के बाद ही प्रस्थान करते हैं। त्रिलोक नाथ ने बताया कि दंडीस्वामी चातुर्मास के दौरान एक समय दोपहर को ही भोजन करते हैं। इस दौरान ये स्थान परिवर्तन नहीं करते। चातुर्मास 4 जुलाई से 29 सितंबर तक रहेगा। उस समय भी दंडीस्वामी संतों को पूरे मान-सम्मान के साथ दक्षिणा, बर्तन, वस्त्र आदि भेंट कर विदा किया जाएगा। गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र राणा, भंवर सिंह चौहान, रमेश मैहरमाजरा आदि ने बताया कि इस मंदिर में चातुर्मास के दौरान दंडीस्वामी वर्ष 1997 से आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चातुर्मासदंडीस्वामीपहुंचेप्रवासप्राचीनमंदिरसूर्यकुंड
Show comments