मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एम्स की 200 एकड़ जमीन स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी : राव इंद्रजीत

तरुण जैन/हप्र रेवाड़ी, 5 जुलाई जिला के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स की 200 एकड़ जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपने के साथ ही इसके शिलान्यास का रास्ता प्रशस्त हो गया है। बुधवार को यह जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य...
Advertisement

तरुण जैन/हप्र

रेवाड़ी, 5 जुलाई

Advertisement

जिला के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स की 200 एकड़ जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपने के साथ ही इसके शिलान्यास का रास्ता प्रशस्त हो गया है। बुधवार को यह जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इसकी चारदीवारी के लिए भी टेंडर हो गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एम्स परियोजना न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को लाभ देगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी।

राव ने अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एम्स जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना रेवाड़ी जैसे जिले में भी आ सकती है। उन्होंने कहा कि वे माजरा के किसानों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए जमीन देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस 22वें एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग व हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने माजरा पहुंचकर 200 एकड़ जमीन को कब्जे में लेकर निशानदेही का कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि 1300 करोड़ केंद्र सरकार एम्स के निर्माण पर खर्च करेगी। इस एम्स के माध्यम से करीब 3000 व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से यह सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि यह एम्स 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।

Advertisement
Tags :
इंद्रजीतमंत्रालयसौंपीस्वास्थ्य
Show comments