कैंप में 20 यूनिट रक्त एकत्रित
भिवानी (हप्र)
रक्तदान को अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए प्रत्येक जन को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन-3090 द्वारा सांस्कृतिक मंच के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। चौ. बंसीलाल सिविल अस्पताल से पहुंची डा. मोनिका व उनकी टीम द्वारा 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब के अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव मृणाल भारद्वाज व प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन अशोक कुमार का इसमें विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर सांस्कृतिक मंच के सदस्य संदीप वधवा, कांति कौशिक, जगत नारायण ने भी शिविर में सहयोग किया तथा अक्षत वधवा ने छठी बार रक्तदान किया। इस मौके पर सुषमा दीक्षित, डा. बुद्धदेव आर्य, डा. प्रेम चराया, पंकज ग्रोवर, दर्शन मिढ्ढा, डा. तरसेम लाल, सन्नी कक्कड़, हरकिरण आदि रोटेरियन एवं सांस्कृति मंच से जगत नारायण भारद्वाज, रणविजय सिंह, कांति कौशिक, संदीप वधवा मौजूद रहे।