रेल से कटकर 2 युवकों की मौत
होडल (निस) भुलवाना के समीप फाटक पर बृहस्पतिवार रात को एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। होडल रेलवे पुलिस प्रबंधक चंद्रपाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात भुलवाना...
Advertisement
होडल (निस)
भुलवाना के समीप फाटक पर बृहस्पतिवार रात को एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। होडल रेलवे पुलिस प्रबंधक चंद्रपाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात भुलवाना फाटक के समीप 2 युवकों के शव पड़े होने की सूचना होडल पुलिस को मिली। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया गया है। आशंका है कि ये दोनों युवक किसी दूसरी रेलगाड़ी से उतरकर आ रहे थे, तभी किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

